Coronavirus

भारत में 10 फीसदी से कम हुई संक्रमण दर, पिछले 24 घंटे में 1,61,386 नए COVID-19 केस

भारत में 10 फीसदी से कम हुई संक्रमण दर
Email :81

भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ र‍ही है. देश में पिछले 24 घंटों में नए COVID-19 केसों में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 1,61,386 मामले सामने आए और इस दौरान 1733 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी, इसमें केरल के बैकलॉग डेथ के 1063 मामले शामिल हैं..पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस अवधि में 57,42,659 वैक्‍सीन डोज दी गई, अब तक कुछ 1,67,29,42,707 वैक्‍सीन डोज दी जा चुकी हैं.

देश में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 16,21,603 है और एक्टिव केसों की दर 3.90% और रिकवरी रेट 94.91% है. बीते 24 घंटों में 2,81,109 मरीज कोरोना से रिकवर हुए और इसके साथ ही कुल रिकवर लोगों की संख्‍या 3,95,11,307 है. डेली पॉजिटिविटी रेट 9.26% है.  अब तक कुल 73.24  करोड़ केस दर्ज किए गए जबकि पिछले 24 घंटों में 17,42,793 टेस्‍ट हुए.

बता दें कि देश में मंगलवार को कोरोना के 1,67,059 नए मामले दर्ज किए गए थे और कोरोना के मामलों में करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,192 मौतें (Corona Death) दर्ज की गई थीं. हालांकि मौतों के आंकड़े में केरल में हुई 638 मौतों का बैकलॉग भी जोड़ा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts